Almora- एसएसजे विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा ने कालेजों से संबद्धता के लिए मांगे आनलाईन आवेदन

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा ने अपनी अधिकारिता क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चार जनपदों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ के सभी राजकीय महाविद्यालयों,…

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा ने अपनी अधिकारिता क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चार जनपदों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ के सभी राजकीय महाविद्यालयों, अशासकीय महाविद्यालयों, स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों से संबद्धता हेतु ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव की ओर से जारी सूचना के अनुसार शैक्षिक सत्र: 2022-23 के लिए सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन संबद्धता की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। संबद्धता के लिए महाविद्यालयों द्वारा विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से दिनांक 30 नवंबर 2021 तक आवेदन किया जा सकता है।

ऑनलाइन माध्यम से सम्बद्धता हेतु आवेदन करने अथवा अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट- https://ssju.ac.in/college-affiliation/register देखी जा सकती है।