रोजगार तलाश रहे हैं तो सरकार की HOPE website पर ऐसे करें तुरंत आवेदन, उपलब्ध है अनेक रिक्त पद

apply in hope website for job in uttarakhand उत्तराखंड राज्य में नौकरी तलाश रहे हैं तो राज्य सरकार के HOPE website (helping out people everywhere)…

This government institute in Almora is recruiting

apply in hope website for job in uttarakhand

उत्तराखंड राज्य में नौकरी तलाश रहे हैं तो राज्य सरकार के HOPE website (helping out people everywhere) पर अवश्य रजिस्ट्रेशन करें। वेबसाइट पर उपलब्ध विवरण के अनुसार उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में उम्मीदवार की योग्यता के अनुसार अनेक रिक्त पद उपलब्ध हैं।

ऐसे करें HOPE website में अपना पंजीकरण- यहां क्लिक करें HOPE योजना संबंधित अधिक सहायता हेतु राज्य सरकार के टोल फ्री नंबर 1905 पर कॉल या [email protected] पर ईमेल किया जा सकता है।

बताते चलें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री उत्तराखंड त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने 13 मई 2020 को सचिवालय में मंत्रिमंडल की उपस्थिति में Hope (Helping Out People Everywhere) वेबसाईट का शुभारम्भ किया था। इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य कुशल और अकुशल युवाओं का डाटा बेस बनाना तथा डाटा बेस के आधार पर रोजगार/स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।