पर्यावरण के लिए काम करना चाहते हैं तो यहां है ज्ञानवर्धक, उपयोगी और निशुल्क कोर्स, करें आवेदन

अगर आप पर्यावरण के लिए काम करते हुए स्वरोजगार करना चाहते हैं तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका है। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय…

Life Certificate

अगर आप पर्यावरण के लिए काम करते हुए स्वरोजगार करना चाहते हैं तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका है। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के हरित कौशल विकास कार्यक्रम से जुड़कर आप मास्टर ट्रेनर/विशेषज्ञ का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। गोविंद बल्लभ पंत हिमालयन पर्यावरण एवं अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा के ENVIS Center के माध्यम से आप ‘मूल्य संवर्धन, जंगली मौनपालन एवं प्रसंस्करण’ तथा ‘पक्षी पहचान एवं आधारभूत पक्षीविज्ञान’ विषयों पर निशुल्क प्रशिक्षण हेतु आवेदन कर सकते हैं।

न्यूनतम 10वीं परीक्षा पास और 18 वर्ष आयु पूर्ण कोई भी व्यक्ति प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकता है। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर आवश्यक प्रमाण पत्र‌ भी प्रदान किया जाएगा। अधिक जानकारी हेतु आप संपर्क कर सकते हैं- डॉ महेश- 9627785457, विपिन शर्मा- 9720335427

प्रशिक्षण हेतु आवेदन निम्न लिंक पर कर सकते हैं- http://www.gsdp-envis.gov.in/Default3.aspx

Click here to see details

प्रिय पाठको….
आप उत्तरा न्यूज की हर अपडेट सबसे पहले पाने के लिए फेसबुक में उत्तरा न्यूज पेज को लाइक करें। साथ ही Whatsapp से जुड़ने के लिए 9412976939
, 9456732562, 9639630079 पर मेसेज करे। अपने अन्य मित्रों को भी उत्तरा न्यूज के पेज लाइक करने के लिए इनवाईट करें। Click here to Like our Facebook Page