देहरादून। सूचना प्रौद्योगिकी आज आम आदमी के दैनिक जीवन का हिस्सा बन चुकी है। सूचना प्रौद्योगिकी के बढ़ते उपयोग से उत्पन्न साइबर क्राइम की चुनौतियों के समाधान प्राप्त करने के लिए उत्तराखंड पुलिस देवभूमि साइबर हैकाथन प्रतियोगिता का आयोजन करा रही है।
जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए निम्नलिखित प्राब्लम स्टेटमेंट में से एक को चयनित कर उसपर काम करना होगा।
PS 1. CDR analysis software tool
PS 2. Social media analysis/record finding tool
PS 3. Crime based data collection software
PS 4. Crime Predictive model/tool for hotspot mapping
PS 5. Regional bases social media search with time chronology
PS 6. Tracing of bitcoin transactions
PS 7. Network security
PS 8. Tracing of VoIP calls
PS 9. Layering of Bank accounts
PS 10. Development of MIS model
PS 11. OSINT tool for mobile forensics
PS 12. Open software/tool/application
यह प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित होगी। शुरुआती चरण के लिए एकल प्रतिभागी या टीम को सर्वप्रथम अपना निशुल्क रजिस्ट्रेशन कराना होगा जिसके बाद निर्णायक मंडल/ज्यूरी चयनित प्रतिभागी/टीम का परिणाम वेबसाइट पर 31 अक्तूबर को जारी करेगी। इसके बाद चयनित प्रतिभागी/टीम फाइनल राउंड में प्रतिभाग करेगी जो 10 से 11 नवंबर 2021 तक 36 घंटे अनवरत चलेगा। प्रथम तीन विजेता टीमों को एक-एक लाख रुपये का इनाम भी दिया जाएगा।
प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट पर 24 अक्तूबर 2021 तक पंजीकरण करना होंगा। प्रतियोगिता से संबंधित अधिक जानकारी हेतु वेबसाइट- https://devbhoomicyberhackathon.in/ देखी जा सकती है।