द्विवर्षीय डीएलएड पाठ्यक्रम के लिए करें आवेदन

देहरादून। कार्यालय सचिव, उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल ने द्विवर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेन्टरी एजूकेशन डीएलएड पाठ्यक्रम के लिए आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। न्यूनतम…

Uttarakhand Board of School Education

देहरादून। कार्यालय सचिव, उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल ने द्विवर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेन्टरी एजूकेशन डीएलएड पाठ्यक्रम के लिए आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। न्यूनतम स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी परिषद की आधिकारिक वेबसाइट www.ukdeled.com पर दिनांक 01 मार्च 2023 से 28 मार्च 2023 तक अपना आवेदन कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण हेतु प्रवेश परीक्षा दिनांक 20 मई 2023 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी।

बताया गया है कि अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि वह प्रवेश परीक्षा हेतु पात्रता के सभी निर्धारित मापदण्डों को पूरा करता है। अपनी पात्रता सुनिश्चित करने के उपरान्त ही वह आवेदन करें। पात्रता पूर्ण न होने की स्थिति में अभ्यर्थन चयन निरस्त होने पर वह स्वयं उत्तरदायी होंगे।