देहरादून में निजी स्कूलों के लिए आरटीई के तहत आवेदन आज से हो जाएंगे शुरू

निजी स्कूलों के लिए आरटीआई की रिक्त सीटों के लिए आज से आवेदन शुरू हो गए हैं। देहरादून शिक्षा के अधिकार के तहत निजी विद्यालयों…

Screenshot 20240625 125408 Chrome

निजी स्कूलों के लिए आरटीआई की रिक्त सीटों के लिए आज से आवेदन शुरू हो गए हैं। देहरादून शिक्षा के अधिकार के तहत निजी विद्यालयों में प्रवेश से वंचित 11000 से अधिक कमजोर और अपवंचित वर्ग के वर्ग बच्चों को मंगलवार से 10 जुलाई तक शिक्षा विभाग के पोर्टल पर आवेदन करने का बेहतरीन मौका दिया जा रहा है।

अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा डा. मुकुल कुमार सती ने बताया कि 11 हजार से अधिक सीटों के लिए पात्र छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। इस वर्ष केजी और पहली कक्षा में निजी विद्यालयों में बेहतर और निशुल्क शिक्षा देने के मामले में निजी विद्यालयों ने रुचि नहीं दिखाई।

वर्ष 2023 में जहां 3,965 निजी स्कूलों ने आरटीई में पंजीकरण कराया था, वहीं इस वर्ष केवल 2,010 निजी स्कूलों ने ही पंजीकरण कराया है। 1,955 विद्यालयों की ओर से पंजीकरण नहीं करने से आरटीई की पिछले वर्ष की 34,230 सीटों के सापेक्ष इस बार 22,883 सीटें ही उपलब्ध होगी।