केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली सीयूईटी परीक्षा के आवेदन शुरू

दिल्ली। देशभर में स्थित विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों/ संबंधित संस्थानों आदि में स्नातक पाठ्यक्रमों (Under Graduation) के लिए आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा स्नातक (सीयूईटीयूजी)…

high 2

दिल्ली। देशभर में स्थित विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों/ संबंधित संस्थानों आदि में स्नातक पाठ्यक्रमों (Under Graduation) के लिए आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा स्नातक (सीयूईटीयूजी) के दूसरे चरण के लिए आवेदन प्रक्रिया बृहस्पतिवार 9 फरवरी से शुरू हो गई है जो 12 मार्च 2023 तक जारी रहेगी। आवेदन आधिकारिक वेबसाइट https://cuet.samarth.ac.in/ के माध्यम से किए जा सकते हैं।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अनुसार परीक्षा 21-31 मई तक आयोजित की जानी है। जानकारी के अनुसार परीक्षा के लिए केन्द्रों के बारे में घोषणा 30 अप्रैल को की जाएगी। मई, 2023 के दूसरे सप्ताह से राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा।