स्वास्थ्य विभाग के एएनएम के 391 पदों पर 13 फरवरी होंगे आवेदन

13 फरवरी से स्वास्थ्य विभाग में एएनएम के 391 पदो पर आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने उक्त पदो के लिए…

n57965701017068851193221c6103a53ccc864fe0d28332bfd50f7ae64b20bab5d9c3e05479d13803ae7151

13 फरवरी से स्वास्थ्य विभाग में एएनएम के 391 पदो पर आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने उक्त पदो के लिए विज्ञापन भी जारी किया है। वर्षवार मेरिट के आधार पर जिलावार अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 मार्च है।

उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में एएनएम के 391 पदो पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। जिसमें 299 पद अनारक्षित श्रेणी के है। जबकि 17 एससी, 11 पद एसटी, 26 पद अन्य पिछड़ा वर्ग और 38 पद आर्थिक रूप से कमजोर रूप से वर्ग के लिए निर्धारित है। इन पदों के लिए 13 फरवरी से अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है।

एएनएम पदों के लिए भारतीय नर्सिंग परिषद की ओर से निर्धारित शैक्षिक योग्यता बेसिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण कोर्स, उत्तराखंड नर्सेस एंड मिडवाइस काउंसिल में पंजीकरण अभ्यर्थी पात्र होंगे। बताया कि बोर्ड की वेबसाइट www.ukmssb.org पर आवेदन किया जाएगा। चार मार्च शाम पांच तक आवेदन कर सकते हैं।