अल्मोड़ा। उत्तराखंड के महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से संचालित नंदा गौरा योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए अब नए प्रारूप में ही आवेदन करना होगा। उत्तराखंड शासन की ओर से आवेदन पत्र के साथ मांगे गए अभिलेखों की सूची भी जारी की गई है। साथ ही बिजली का बिल, पानी का बिल, कार, आवासीय भूखंड, मनरेगा जॉब कार्ड से संबंधित जो सूचनाएं मांगी गई हैं, उनका केवल उल्लेख किया जाना होगा, इस संबंध में किसी प्रकार का प्रणामपत्र या अभिलेख जमा नहीं करना होगा। आवेदन पत्र का प्रारूप आधिकारिक वेबसाइट- https://wecd.uk.gov.in/files/Prarup_-_02_12th_1.pdf पर उपलब्ध है।
बताते चलें कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में नंदा गौरा योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2022 है। शासन की ओर से जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर योजना के लाभार्थियों को मांगे गए प्रमाणपत्र प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराने को कहा गया है। उत्तराखंड की बेटियों को उच्च शिक्षा हासिल करने में मदद करने के लिए करीब एक दशक पूर्व नंदा गौरा देवी योजना शुरू की गई थी। पहले योजना के तहत 25 हजार रुपये दिए जाते थे परन्तु अब संशोधन के बाद अब 12वीं पास करने वाली बेटियों को उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए 51 हजार रुपये दिए जाते हैं।