Apple ने SpaceX और T-Mobile के साथ मिलकर iPhone में Starlink सैटेलाइट कनेक्टिविटी की सुविधा शुरू की है। अब iPhone उपयोगकर्ता किसी भी स्थान से सैटेलाइट के माध्यम से टेक्स्ट संदेश भेज सकते हैं। भविष्य में यह सेवा डेटा उपयोग और कॉलिंग के लिए भी उपलब्ध होगी। इस सुविधा का उद्देश्य उन क्षेत्रों में कनेक्टिविटी प्रदान करना है जहां मोबाइल नेटवर्क की कवरेज नहीं मिलती है।
iOS 18.3 में नया फीचर और ऑटोमेटिक कनेक्टिविटी
iOS 18.3 अपडेट में Starlink सैटेलाइट नेटवर्क को सपोर्ट किया गया है, जिससे यूजर्स अपने iPhone को बिना मैन्युअली कनेक्ट किए सैटेलाइट से जोड़ सकते हैं। T-Mobile ने बीटा प्रोग्राम शुरू किया है, जिसमें कुछ iPhone 14 और उससे नए मॉडल्स के उपयोगकर्ताओं को इसमें शामिल किया गया है।
Elon Musk का रिएक्शन और भविष्य की योजनाएं
Elon Musk ने इस साझेदारी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा कि Starlink तकनीक वर्तमान में इमेजेस, म्यूजिक और पॉडकास्ट को सपोर्ट करती है, और भविष्य में वीडियो सपोर्ट जोड़ने की उम्मीद है।