अपील(Appeal)— उतनी ही खरीदारी करें जितनी जरूरत हो, दवाएं भी जरूरत के अनुसार ही खरीदें

Shop as much as you need, buy medicines as per need

appeal

यहां देखें समाचार से संबंधित वीडियो

see cm uttrakhand appeal

अल्मोड़ा: विश्वव्यापी कोरोना से बचाव के लिए एकमात्र उपाय सोशल डिस्टेंस है यह बात विश्व ​सहित देश की सरकार लगातार अपने नागरिकों को बता रही है।(Appeal)

इसी को लेकर देश में पूर्णतय लॉक डाउन किया गया है। लॉक डाउन में लोगों को आवश्यक वस्तुओं को खरीदने के लिए तय वक्त दिया गया है लेकिन बाजार में लोगों की भीड़ रोज बढ़ी हुई दिख रही है।

ऐसे में सोशल डिस्टेंस नियम का पालन नहीं हो पा रहा है। इसके अलावा लोग जाने अंजाने में वस्तुओं की अधिक खरीदारी कर रहे हैं सामान तो छोड़िए लोग दवाओं तक का स्टॉक कर रहे हैं

आपसे अनुरोध है कि उतना ही खरीदिए जितनी आपकों जरूरत है, वरिष्ठ दवा व्यवसायी राघव पंत ने भी लोगों से अपील की है कि दवाओं को ओवर खरीद न करें इससे उन्हें भी दिक्कत आ रही है।

इधर प्रशासन की ओर से एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने भी सब्जियों के रेट तय कर दिए हैं इससे अधिक रेट पर सब्जी बेचने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यही नहीं जो दुकानदार ओवर स्टॉक करेगा उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

जिला और नगर व्यापार मंडल भी अपनी ओर सभी से जरूरत के अनुसार खरीदारी करने और बाजार में आने के दौरान सोशल डिस्टेंस को बनाए रखने की अपील की है।