डा. ऐपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कालेज उच्च स्तरीय लैब का कुलपति ने किया उद्घाटन

डा. ऐपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कालेज उच्च स्तरीय लैब का कुलपति ने किया उद्घाटन

IMG 20191130 WA0025
IMG 20191130 WA0025

टनकपुर सहयोगी| डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम राजकीय प्रौद्योगिकी संस्थान टनकपुर में उच्च स्तरीय रिसर्च लैब्स का उद्घाटन उत्तराखंड तकनीकि विश्वविद्यालय, देहरादून के कुलपति नरेंद्र एस चौधरी द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में संस्थान के निदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने मुख्य अतिथि कुलपति का स्वागत किया।
डा. अग्रवाल ने सभागार को संबोधित करते हुए TEQIP-III उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय, देहरादून के द्वारा किये गए उचित प्रयासों की सराहना की तथा कुलपति का आभार व्यक्त किया और कहा कि अथक प्रयासों से आज हम सब इस संस्थान में उच्च स्तरीय शोध प्रयोगशालाओं को स्थापित कर पाए हैं, जिससे विद्यार्थीगण, विभिन्न प्रयोगात्मक कार्य अपने ही संस्थान में आसानी से कर पाएंगे। इसके अलावा इन प्रयोगशालाओं का उपयोग कुमाऊं क्षेत्र के विकास कार्यों हेतु चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट्स में भी किया जा सकेगा।

IMG 20191130 WA0023


इस अवसर पर कुलपति नरेंद्र एस चौधरी ने सभागार को संबोधित करते हुए कहा कि हम, शिक्षार्थियों के विधिवत पठन- पाठन हेतु किये जाने वाले सभी तरह के कार्यों को करने हेतु प्रयासरत हैं तथा इन सभी प्रयोगशालाओं का उपयोग, सभी विद्यार्थियों को अपना बेहतर भविष्य बनाने के लिए करना चाहिए। इस उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान, कुलपति चौधरी, संस्थान के निदेशक डॉ0 अग्रवाल , शिक्षक गण एवं ऑफिस स्टाफ तथा विद्यार्थियों के अभिवावक गण तथा सभी विद्यार्थीगण मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन में, डॉ0 अमित अग्रवाल ने कुलपति चौधरी को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर गीतांजलि चौहान, अलप महर, गिरीश जोशी, प्रकाश मुरारी सहित आदि लोग मौजूद थे