मॉर्निंग वॉक पर निकले थे अनुपम खेर, रास्ते में मिला एक ऐसा शख्स…जिसने एक्टर के होश उड़ा दिए

देखने में आता है कि लोग फिल्मी दुनिया और टीवी व चर्चित लोगों से मिलने व साथ फोटो खिंचवाने को पागल रहते हैं लेकिन यहां…

देखने में आता है कि लोग फिल्मी दुनिया और टीवी व चर्चित लोगों से मिलने व साथ फोटो खिंचवाने को पागल रहते हैं लेकिन यहां एक दिग्गज एक्टर अनुपम खेर के साथ गजब हो गया| दरअसल, अनुपम खेर हिमाचल प्रदेश में मॉर्निंग वॉक पर निकले हुए थे| इसी बीच रास्ते में एक शख्स से उनकी मुलाकात हुई| अनुपम खेर ने अगले शख्स से बातचीत की, इस दौरान शख्स ने बिलकुल भी ऐसे रिएक्ट नहीं किया जैसे और लोग किसी एक्टर या अनुपम खेर को पास पाने के बाद करते|

फिलहाल, अनुपम खेर ने सोचा कि वह मास्क लगाये हुए हैं इसलिए यह शख्स उन्हें पहचान नहीं पा रहा है| अब अनुपम खेर ने शख्स को अपना नाम बताया कि वह अनुपम खेर हैं| मगर शख्स जैसा का तैसा…उसमें कोई फर्क देखने को नहीं मिला| इसके बाद फिर अनुपम खेर ने मास्क को हटाया और पूछा अब पहचाना….फिर भी शख्स के आवभाव में ज्यादा परिवर्तन नहीं आया| जिसके बाद अनुपम खेर बोलते हैं- कि यह ऐसा मोमेंट हैं कि मैं चुल्लू भर पानी में डूब सकता हूं| वीडिय़ो के अंत में वह जोर से अपनी मां को पुकारते हुए रोने की मुद्रा में हंसते भी नजर आते हैं।

वीडियो को पोस्ट करते हुए खेर ने लिखा…..

अनुपम खेर ने इस वीडियो का टाइटल ‘रिऐलिटी चेक’ लिखा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए खेर ने लिखा है, मैं हमेशा गर्व से दुनिया के सामने घोषणा करता हूं कि मैंने 518 फिल्में की हैं। और मुझे लगता है कि हर कोई (कम से कम भारत में) मुझे जानता है। लेकिन ज्ञानचंद ठाकुर जी ने बड़ी मासूमियत से मेरे आत्मविश्वास को चकनाचूर कर दिया। उन्हें नहीं पता था कि मैं कौन हूं। बड़े ही मजेदार तरीके से दिल टूटा लेकिन बढ़िया रिफ्रेशिंग था। खेर ने लिखा- मेरे पैर जमीन पर रखने में मेरी मदद करने के लिए धन्यवाद मेरे दोस्त!