The kashmir files: अरविंद केजरीवाल के कमेंट पर अनुपम खेर ने कहा–अब सिनेमाघरों में जाकर ही देखना

दिल्ली में हुई विधानसभा के दौरान जिस तरह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने इन दिनों चर्चा में बनी हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स…

Anupam Kher said on Arvind Kejriwal's comment – ​​now go and watch it in cinemas

दिल्ली में हुई विधानसभा के दौरान जिस तरह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने इन दिनों चर्चा में बनी हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को लेकर कुछ बाते कही थी।


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने फिल्म द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री (The Kashmir Files Tax Free) करवाने की मांग को लेकर कहा था कि फिल्म को यूट्यूब(#youtube) पर डाल देना चाहिए. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कहा था कि इस फिल्म को टैक्स फ्री करने से अच्छा है की इसे यूट्यूब (youtube) पर डाल देना चाहिए, यह करने से यह फिल्म(The Kashmir Files) सबके लिए फ्री हो जायेगी। अब इसी बात को लेकर इस फिल्म में काम कर चुके अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।


अनुपम खेर(Anupam Kher) ने अपने फैंस से कही यह बात
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जवाब देते हुए अनुपम खेर ने दर्शकों से द कश्मीर फाइल्स(The Kashmir Files)को सिनेमाघरों में ही देखने के लिए कहा है

जिस तरह अरविंद केजरीवाल ने अपनी बात कही है वो तरीका अनुपम खेर को रास नहीं आया है और इस बात को उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए साफ कह दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि , ‘अब तो दोस्तों #TheKashmirFiles सिनेमा हॉल में ही जाकर देखना आप लोगों ने 32 साल बाद #KashmiriHindus के दुख को जाना है. उनके साथ हुए अत्याचार को समझा है. उनके साथ सहानुभूति दिखाई है. लेकिन जो लोग इस tragedy का मजाक उड़ा रहे हैं कृपया उनको अपनी ताकत का एहसास कराएं. #Shame.’।


यही नहीं अभिनेता अनुपम खेर ने #thekashmirfiles
में अपने किरदार को विभिन्न फोटोज का कोलाज भी अपने फैंस के बीच शेयर किया है।
जहां तक फिल्म की बात की जाए तो देशभर की जनता इस फिल्म को बहुत ज्यादा पसंद कर रही है। इस फिल्म की कहानी ने लोगो को उस समय कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार की कहानी को बया किया है।


दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल ने क्या कहा था?
केजरीवाल ने बीजेपी पर सीधे प्रहार करते हुए कहा था कि बीजेपी क्यों द कश्मीर फाइल्स की को टैक्स फ्री करने की मांग कर रही है। इस फिल्म को यूट्यूब(youtube) पर डाल दिया जाए तो ये सबके लिए फ्री हो जाएगी. सभी फिर इसे देख सकेंगे. उन्होंने ये भी कहा था कि कुछ लोग कश्मीरी पंडितों के नाम पर करोड़ों कमा रहे हैं और तुम लोग (BJP) फिल्म के पोस्टर चिपका रहे हो।