अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अभ्यास वर्ग में लिया राम मंदिर बनाने का संकल्प

अल्मोड़ा। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद की जिला इकाई अल्मोड़ा के अभ्यास सत्र में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए जनजागरण व सरकार पर दबाव बनाने का…

IMG 20181127 202204

IMG 20181127 202246

अल्मोड़ा। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद की जिला इकाई अल्मोड़ा के अभ्यास सत्र में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए जनजागरण व सरकार पर दबाव बनाने का संकल्प लिया गया|
जीवन पैलेस होटल में हुई बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन के प्रांत उपाध्यक्ष कृष्णा कांडपाल ने कहा अहिप कार्यकर्ताओं को संगठन के उद्देश्य, स्थापना, आचार पद्वति आदि के विषय में भली प्रकार समझना होगा।साथ ही संकल्प व कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करना होगा|

IMG 20181127 202204

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता का यह कर्तव्य है कि वह संगठन के उद्देश्यों लिए आजीवन प्रयासरत रहे। इस मौके पर राम मंदिर निर्माण को लेकर आगामी 6 दिसंबर के कार्यक्रम की रूपरेखा भी तय की गई। तय हुआ कि इस दिवस कलेक्ट्रेट में घंटे—घड़ियालों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया जायेगा। फिर ज्ञापन सौंपेंगे। विभाग संगठन मंत्री कृष्णा पांडे ने संगठनात्मक ढांचे, कार्यकारिणी गठन व अन्य मुद्दों पर चर्चा की। संचालन जिला संगठन मंत्री कृष्णा भट्ट ने किया। बैठक में जिला महामंत्री राष्ट्रीय बजरंग दल नरेंद्र बिष्ट, अमरीष पंवार, अमन टकवाल, अमित मेहरा, राजेश बृजवाल, नीरज सिंह मेहता, सचिन बिष्ट, अमित रावत, पवन बिष्ट, राहुल बिष्ट, सोनू पंवार, राज कुमार पंवार, अतीस सहदेव, ​अभिषेक रावत आदि मौजूद थे।