अल्मोड़ा। सरस्वती शिशु मंदिर जीवनधाम, अल्मोड़ा के छात्रों ने एक अनोखी पहल की है। विद्यालय की कक्षा पंचम के छात्र-छात्राओं ने आज शिक्षकों के साथ मिलकर विद्यालय के आसपास के दुकानदारों को अखबार के लिफाफे वितरित करते हुए पॉलिथीन का उपयोग ना करने के लिए जागरूक किया।
इस दौरान शिक्षकों ने छात्रों को जैविक और अजैविक कूड़े के बारे में भी विस्तार से समझाया तथा स्वच्छता के महत्व पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर छात्रों के साथ प्रधानाचार्या पूनम जोशी, विषयाचार्या कल्पना, भावना के साथ सहयोगी आचार्य/आचार्या भुवन पांडेय, बबिता साह और लता पाठक आदि उपस्थित थे।