एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट बनबसा प्रभारी मंजू पांडे के द्वारा गिरोह की जानकारी प्राप्त होने पर अपने सूत्रों के माध्यम से पकड़ने की योजना तैयार किया, तैयार योजना के अनुसार एनजीओ रिट्स से प्रकाश आर्य व भावना चंद एवं अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ संस्था के विनय शुक्ला साथ मिलकर गिरोह के लोगों से संपर्क साध कर गिरोह की सरगना मनजीत एव सक्रिय एजेंट रंजीत से संपर्क कर तय योजना के अनुसार गिरोह के सरगना लड़कियों को लेकर खटीमा आए, जहां पर यूनिट के द्वारा सरगना सहित 6 लोगों को अपने गिरफ्त में ले लिया पकड़ा, तथा गिरोह के चुंगल में फांसी दो लड़कियों को उनके चुंगल से मुक्त कराया, पकड़े गए गिरोह के सरगना ने पूछताछ में बताया कि वह विभिन्न प्रांतों में शादी का झूठा नाटक कर लड़कियों को शादी कर भेजते हैं, और मौका पाकर लड़कियों के द्वारा घर का कीमती सामान ले कर अपने क्षेत्र में वापस बुला लेते हैं,
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के विरुद्ध अंतर्गत धारा 366, 370, 420 120 बी 34 आईपीसी मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त परमजीत सिंह पुत्र गुरु चरण सिंह ग्राम ध्यानपुर नानकमत्ता उधम सिंह नगर 24 वर्ष, रंजीत सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी ग्राम ध्यानपुर नानकमत्ता उधम सिंह नगर परमजीत कौर पत्नी स्वर्गीय कुलदेव सिंह ग्राम केथोलिय थाना नानकमत्ता उधम सिंह नगर, रेशमा ,देवी उर्फ सुनीता पत्नी स्वर्गीय पूरन लाल उर्फ मुन्ना लाल उर्फ नीरज ग्राम कैमा चोखी धनकुना, जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश, सुरेंद्र कौर उर्फ मनजीत उर्फ सरदारनी पत्नी भगत सिंह निवासी रूबा बाग सिसौना थाना सितारगंज उधम सिंह नगर, कश्मीर सिंह पुत्र मंगल सिंह प्रतापपुर थाना नानकमत्ता उधम सिंह नगर, सहित दो लड़कियों को गिरोह के चुंगल से आजाद कराकर मुक्त किया।
टीम एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट बनबसा चंपावत प्रभारी मंजू पांडे,
कांस्टेबल गणेश बिष्ट,कांस्टेबल रवि जोशी कांस्टेबल मुन्ना सिंह कांस्टेबल सुभाष जोशी महिला कांस्टेबल लक्ष्मी थाना बनबसा कॉन्स्टेबल पवन थाना बनबसाअंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संघ कुमाऊं मंडल अध्यक्ष विनय शुक्ला प्रकाश आर्य रिट्स संस्थाभावना चंद रिट्स संस्था आदि मौजूद थे|
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट बनबसा द्वारा अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, गिरोह के सरगना सहित 6 सदस्य गिरफ्तार,
टनकपुर सहयोगी| लंबे समय से अंतर्राज्यीय गिरोह विभिन्न क्षेत्रों में एजेंटों के माध्यम से सक्रिय होकर लड़कों को बुलाकर शादी के नाम पर धोखाधड़ी कर…