पिथौरागढ़। बाल भिक्षावृत्ति के खिलाफ पुलिस की ओर से लोगों को जागरूक किया गया। ऑपेरशन मुक्ति के लिए गठित टीम ने जिला मुख्यालय के गांधी चौक क्षेत्र में जनता को ऑपरेशन बाल भिक्षावृत्ति, बाल श्रम और मानव तस्करी के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही बच्चों से बाल श्रम और भिक्षावृत्ति न करवाकर उन्हें शिक्षा की ओर अग्रसर करने की अपील की गई।
टीम ने लोगों से अपने आसपास बाल भिक्षावृत्ति व बालश्रम की जानकारी मिलने पर आपातकालीन नंबरों 1090, 112 पर सूचित करने की अपील की। इसको लेकर घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए भी लोगों को जागरूक किया।
ऑपरेशन मुक्ति टीम ने नगर के एंचोली, गुरना, एक्वा पैराडाइज आदि क्षेत्रों में चल रहे निर्माण कार्य स्थलों में जाकर चिन्हीकरण की कार्यवाही की और पंपलेट वितरित कर लोगों को बाल श्रम के बारे में जागरूक किया।