अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद ने केन्द्र सरकार की नीतियों पर उठाए सवाल, निकाली हुंकार रैली कहा, साढ़े चालसाल का कार्यकाल में पूरी नहीं हुई जनता की उम्मीद

अल्मोड़ा -मंहगाई और मुद्रास्फीती के चलते विपक्ष के ​निशाने पर आ रही केन्द्र सरकार पर अंतर्राष्टीय हिंदू प​रिषद ने भी अपनी आंखे टेढ़ी कर ली…

ahp1

ahp1

अल्मोड़ा -मंहगाई और मुद्रास्फीती के चलते विपक्ष के ​निशाने पर आ रही केन्द्र सरकार पर अंतर्राष्टीय हिंदू प​रिषद ने भी अपनी आंखे टेढ़ी कर ली हैं। शुक्रवार को एएचपी के कार्यकर्ताओं ने अल्मोड़ा में हुंकार रैली के माध्यम से अपना  रोष प्रकट किया और रैली के माध्यम से केन्द्र सरकार पर निशाना साधा। इस मौके पर प्रांत उपाध्यक्ष कृष्णा कांडपाल ने आरोप लगाया कि एक उम्मीद के साथ हिंदूओं ने जिस सरकार को सत्ता सौंपी थी वह उसपर खरी नहीं उतरी। राम मंदिर के मामले में भी अनदेखी की गई है। साथ ही किसानों के हितों की अनदेखी जारी है। अन्नदाता की उपेक्षा इस सरकार पर भारी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि इस देश में जो राम मंदिर सहित अन्य ज्वलंत मुद्दों पर कार्य करेगा उसी को हिंदूओं का समर्थन मिलेगा। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने भैरव मंदिर से रघुनाथ मंदिर तक यात्रा ​निकाली और नारेबाजी की। इस दौरान सुरेन्द्र कनवाल, हेमंत कनवाल,विजय उपाध्याय, हिमांशु लोहनी,गणेश, पवन, पंकज बिष्ट, विनोद नाथ, सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।