Almora: Anshul Bisht of Saraswati Shishu Mandir Panuvanaula selected in the Chief Minister’s Udayimaan Khiladi Scholarship Scheme
अल्मोड़ा, सरस्वती शिशु मंदिर पनुवानौला के कक्षा पंचम में अध्ययनरत छात्र अंशुल बिष्ट का चयन मुख्यमंत्री उदयमान खिलाड़ी उन्नयन खेल छात्रवृत्ति योजना में चयन हुआ है।
अंशुल बिष्ट का चयन होने पर सरस्वती शिशु मंदिर पनुवानौला के प्रधानाचार्य एवम समस्त आचार्य परिवार ने खुशी जताई एवम अंशुल बिष्ट व उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई प्रदान की तथा भविष्य में इससे प्रकार का प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी ।
अंशुल बिष्ट के द्वारा 8-9 आयु वर्ग में अल्मोड़ा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया।