आमरण अनशन पर बैठे दो अनशन कारियों को पुलिस ने उठाया, दो नए श्रमिकों ने गाड़ा खूंटा

अल्मोड़ा :- पातालदेवी स्थित आल्पस फैक्टरी के बंद हो जाने से एक प्रकार से सड़क पर आ गए श्रमिकों ने अपनी मांग को लेकर धरना,…

IMG 20190130 WA0035

अल्मोड़ा :- पातालदेवी स्थित आल्पस फैक्टरी के बंद हो जाने से एक प्रकार से सड़क पर आ गए श्रमिकों ने अपनी मांग को लेकर धरना, क्रमिक अनशन करते हुए आमरण अनशन का सहारा लिया | लेकिन न्याय तो मिला नहीं अनशनकारियों को पुलिस ने जबरन उठाकर अस्पताल पहुंचा दिया| पांच दिनों से आमरण अनशन पर बैठे दो आंदोलनकारियों को पुलिस प्रशासन ने जबरन धरनास्थल से उठाकर अस्पताल में भर्ती कर दिया है। शाम के समय आमरण अनशन पर बैठे अशोक साह और शंकर सिंह के स्वास्थ्य में गिरावट आने पर पुलिस उन्हें अनशनस्थल से जबरन उठा लिया गया। अन्य आल्पस कर्मी अपनी मांग को लेकर अभी भी अनशनस्थल पर जमे हुए हैं। दो आमरण अनशनकारियों को उठाये जाने के बाद अब बलवंत सिंह व महेंद्र सिंह आमरण अनशन पर बैंठ गए हैं। अनशनकारियों को उठाने के लिए तहसीलदार खुशबू आर्या व कोतवाल अरूण वर्मा दल बल के साथ पहुंचे थे। इस मौके पर उपपा अध्यक्ष पीसी तिवारी सहित कई अन्य लोग मौजूद थे, मंगलवार की सुबह पूर्व विधायक मनोज तिवारी, जिला सचिव राजेन्द्र सिंह बिष्ट, नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला, गीता महरा, राजीव कर्नाटक, सज्जन लाल टम्टा सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं आल्पस कर्मियों की मांग पर कार्रवाई की मांग करते हुए सीएम को ज्ञापन भेजा |