अल्मोड़ा, 13 अप्रैल 2020
अल्मोड़ा से एक और युवक का कोरोना सैंपल (Corona sample)जांच के लिए हल्द्वानी भेजा गया है. युवक को यहां बेस चिकित्सालय में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.
कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक मूल रूप से पिथौरागढ़ निवासी एक युवक मुरादाबाद से यहां अपने किसी रिश्तेदार के घर पहुंचा. रिश्तेदारों ने युवक के पहुंचने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी.
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एहतियातन युवक को बेस चिकित्सालय में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया है और युवक के कोरोना सैंपल (Corona sample) जांच के लिए हल्द्वानी भेजे गए है.
बताते चले कि जनपद से अब तक कुल 45 सैंपल जांच के लिए भेजे गए है. राहत की बात यह है कि अब तक 43 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. जबकि एक सैंपल पॉजिटिव पाया गया है. एक और सैंपल (Corona sample) सोमवार यानि आज जांच के लिए भेजा गया है.
विश्वव्यापी कोरोना वायरस की दहशत के बीच अल्मोड़ा से अभी तक सामने आए आंकड़ों से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.