देश की रक्षा लिए उत्तराखंड का एक और लाल हुआ शाहिद, घर में चल रही थी शादी की तैयारी,खुशियां बदली मातम में

देश की रक्षा के लिए उत्तराखंड का एक और लाल देश के लिए शहीद हो गया। चमोली जिले के कड़ाकोट पट्टी के चिरखुन (नारायणबगड) गांव…

1200 675 21303986 thumbnail 16x9 jawan 780x470 1

देश की रक्षा के लिए उत्तराखंड का एक और लाल देश के लिए शहीद हो गया। चमोली जिले के कड़ाकोट पट्टी के चिरखुन (नारायणबगड) गांव ने रहने वाला गढ़वाल रायफल के जवान कीरत सिंह ने जम्मू कश्मीर में देश की रक्षा के लिए अपने प्राण त्याग दिए। उनके घर में शादी की जोर शोर से तैयारियां चल रही थी, लेकिन पलभर में खुशियां मातम में बदल गई। कीरत सिंह की सगाई हो गईं थी।

बता दें कि कीरत सिंह रावत वर्ष 2018 में सेना में भर्ती हुए थे,इस समय उनकी पोस्टिंग जम्मू कश्मीर में थी। कुछ दिनों से वो बीमार थे,जिन्हें दिल्ली के सेना अस्पताल में भर्ती कर उपचार दिया जा रहा था लेकिन 22 अप्रैल को उपचार के दौरान जवान का निधन हो गया। कीरत का उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया है। उनके निधन परिजनों व ग्रामीणों में शोक की लहर है।