उत्तराखंड में फिर सड़क हादसा : पर्यटकों से भरी कार गिरी खाई में,पति समेत चार घायल

उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। वही अब सड़क हादसा नैनीताल के ज्योलीकोट के पास हुआ है। जहां पर्यटकों की…

Another road accident in Uttarakhand: A car full of tourists fell into a ditch, four people including the husband were injured

उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। वही अब सड़क हादसा नैनीताल के ज्योलीकोट के पास हुआ है। जहां पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार पांच पर्यटक घायल हो गए। सभी पर्यटक कैंची धाम से दर्शन कर वापस अपने घर लौट रहे थे। तभी ज्योलीकोट के पास उनका वाहन हादसे का शिकार हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों का रेस्क्यू कर सभी को इलाज के लिए हल्द्वानी अस्पताल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, उधमसिंह नगर जिले के किच्छा निवासी राजेश अपनी वाहन कार संख्या UK 04 N 1626 से अपनी पत्नी, बेटा, बहू और उनकी 14 साल की बेटी के साथ कैंची धाम से वापस जा रहें थे तभी हल्द्वानी रोड पर ज्योलीकोट के नंबर एक बैंड के समीप उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। राहगीरों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना पर ज्योलीकोट से पुलिस की टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची। जहां ज्योलीकोट पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी घायलों को सड़क तक पहुंचाया। जिसके बाद सभी घायलों को हल्द्वानी अस्पताल भेज दिया गया। गनीमत रही कि कार पेड़ पर जाकर रूक गई, जिससे कार और नीचे जाने से गिर गई।

ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज अविनाश मौर्य ने बताया कि कार करीब 100 फीट खाई में गिर गई थी। करीब 20 मिनट तक रेस्क्यू चलाया गया। अभियान में कार सवार पांचों लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। कार सवार लोगों को गुम चोटें आई हैं। जिन्हें उपचार के लिए निजी वाहन से हल्द्वानी अस्पताल भेज दिया है।