भारत में कोरोना वायरस कोविड-19 (corona virus) की सक्रियतता भयानक होती जा रही है. संक्रमण अब देश में तेजी से फैल रहा है. गुरुवार यानि आज जम्मू कश्मीर श्रीनगर के हैदरपोरा में 65 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना वायरस (corona virus) से मौत हो गई है.
जम्मू-कश्मीर के प्रिंसिपल सेक्रटरी रोहित कंसल ने समाचार एजेंसी एएनआई को इसकी जानकारी दी है. जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 (corona virus) महामारी से मौत का यह पहला मामला है.
हैरानी की बात यह है कि इस शख्स के संपर्क में आने वाले चार लोग भी संक्रमित हो गए हैं. बीते बुधवार को सभी चारों में कोरोना वायरस (corona virus) की पुष्टि हुई.
सरकारी आंकड़ो के मुताबिक देशभर में कोरोना वायरस (corona virus) से मौत की संख्या बढ़कर अब 12 हो गई है, जबकि कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 606 हो गई.