बड़ी खबर: उत्तराखंड में क्वारंटीन सेंटर(Quarantine Center) में एक और मौत(Death), दिल्ली से लौटी थी महिला

Another death at the Quarantine Center in Uttarakhand पौड़ी, 30 मई 2020उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल (Pauri Garhwal) के धूमाकोट तहसील में एक वृद्ध महिला की…

Another death at the Quarantine Center in Uttarakhand

पौड़ी, 30 मई 2020
उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल (Pauri Garhwal)
के धूमाकोट तहसील में एक वृद्ध महिला की क्वारंटीन सेंटर (Quarantine Center) में मौत(Death) हो गई. वृद्धा हाल ही में दिल्ली से लौटी थी. मौत का कारण हृदय गति रूकना बताया जा रहा है.

धूमाकोट तहसील की पीपली, भटिंडा निवासी ठाकुली देवी (72) लंबे समय से हृदय संबंधी रोग से पीड़ित थी. बीते शुक्रवार की देर शाम उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. कुछ देर बाद वृद्धा ने दम तोड़ दिया.

धुमाकोट थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया वृद्धा 23 मई को दिल्ली से अपने गांव लौटी थी. एहितयातन उसे गांव के मिलन केंद्र में क्वारंटीन (Quarantine) किया गया था.

वृद्धा की सामान्य मौत होने के चलते पुलिस ने परिजनों के अनुरोध पर उन्हें शव सौंप दिया. बताते चले कि जनपद में क्वारंटीन सेंटर (Quarantine Center) में यह चौथी मौत है. इससे पहले अलग—अलग विकासखंडों में तीन अन्य लोगों की मौत हो चुकी है.

पाबौ में होम क्वारंटाइन (Quarantine) में हुई युवक की मौत के बाद उसकी कोरोना(Corona) रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. हालांकि, प्रशासन ने युवक की मौत टीबी से होना बताया था.