corona update : अल्मोड़ा में एक और कोरोना पॉजिटिव… बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भी 2—2 कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1836

Corona update: another corona positive in Almora… Bageshwar and Pithoragarh also have 2–2 corona positive, the figure of infected reached 1836 15 जून 2020 देहरादून।…

Corona

Corona update: another corona positive in Almora… Bageshwar and Pithoragarh also have 2–2 corona positive, the figure of infected reached 1836

15 जून 2020


देहरादून। कोरोना (corona) को लेकर उत्तराखण्ड सरकार द्वारा हैल्थ बुलेटिन जारी हो गया है।

दोपहर ​3 बजे जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार नैनीताल,पौड़ी,टिहरी और रूद्रप्रयाग जिले में 3—3 मरीजो का कोरोना सैंपल पॉजिटिव आया है। वही बागेश्वर और पिथौरागढ़ में 2—2 जबकि अल्मोड़ा में एक व्यक्ति का कोरोना सैंपल पॉजिटिव आया है। इस तरह से उत्तराखण्ड में दोपहर 3 बजे तक 17 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज डिटेक्ट हुए है। उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1836 पहुंच गई। वही आज 24 मरीजों का स्वास्थ्य ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। अभी तक 668 मरीजों का इलाज चल रहा है। वही अभी तक 24 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है हालांकि स्वास्थ्य विभाग इनकी मौत का कारण कोरोना को नही बता रहा है।

सबसे अधिक चिंता की बात यह है कि उत्तराखण्ड में 4686 सैंपलों की रिपोर्ट पैंडिंग है। सोमवार 15 जून को 1229 सैंपल जांच के लिये भेजे गये है। और आज ही 1021 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

यहां देखें हैल्थ बुलेटिन

corona health bulletin 15 june 3 pam

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/