एक और टीचर की क्रूरता का मामला आया सामने, बच्चे को मारा इतनी जोर का थप्पड़, की दोबारा वह उठ ना पाया

यह मामला राजस्थान के बाड़मेर जिले से आ रहा है चौहटन क्षेत्र स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले एक बच्चे को शिक्षक ने इतनी…

n605328986171469517443080b3245404c67a7de808ce1d438cc592977aa7bb468930c2ec5e6d7204d61818

यह मामला राजस्थान के बाड़मेर जिले से आ रहा है चौहटन क्षेत्र स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले एक बच्चे को शिक्षक ने इतनी जोर का थप्पड़ मारा कि वह तुरंत बेहोश हो गया। बच्चे के गालों पर शिक्षक की पांचो उंगलियां छप गई। बच्चे के साथ पढ़ने वाले अन्य छात्र उसे जैसे तैसे घर ले गए। यह जानकारी किसी ने ट्वीट के जरिए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को भी दी है मदन दिलावर ने जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से गहन जांच कराई थी और शिक्षक को निलंबित कर दिया।

बाड़मेर का एक क्रूर शिक्षक

बताया जा रहा है कि शिक्षक गणपत पता लिया बाड़मेर का रहने वाला है। वह दूसरे बच्चों को भी पीटता था। 29 अप्रैल को स्कूल में राजस्थान में शिक्षा की ओर बढ़ते कदम विषय पर परीक्षा थी। इस परीक्षा में तीसरी क्लास के एक बच्चे ने अपना रोल नंबर गलत लिख दिया। इस पर शिक्षक गणपत नाराज हो गए और उन्होंने बच्चे से कॉपी मांगी। बच्चे ने कॉपी तो दे दी लेकिन उन्होंने उसके गाल पर खींचकर थप्पड़ जड़ दिया। बच्चा जमीन पर गिर गया और उसके बाद वह उठ नहीं पाया।

शिक्षा मंत्री ने शिक्षक को तत्काल निलंबित कर दिया इस मामले की जानकारी परिजनों को भी दी गई। बाद में बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं, इस घटना की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को भेज दी गयी है। इस हरकत के लिए आज शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। फिलहाल बच्चे का इलाज अस्पताल में चल रहा है।