अभी तक की बड़ी खबर: उत्तराखंड में कोरोना वायरस (Corona virus) का एक और मामला आया सामने, पुष्ट मरीजों की संख्या पहुंची 7

देहरादून, 29 मार्च 2020कोरोना वायरस (Corona virus) के संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में इजाफा होते जा रहा है. राज्य में आज एक और मरीज में…

corona positive

देहरादून, 29 मार्च 2020
कोरोना वायरस (Corona virus) के संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में इजाफा होते जा रहा है. राज्य में आज एक और मरीज में कोरोना वायरस (Corona virus) की पुष्टि हुई है. ​इन्हें मिलाकर अब उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 7 पहुंच गई है.

बताया जा रहा है कि युवक हालिया दिनों में विदेश से लौटा था. उसे देहरादून स्थित सैन्‍य अस्‍पताल में भर्ती किया गया है. मरीज की उम्र 47 साल बताई जा रही है. एक और नया मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

गौरतलब है कि बीते शनिवार को राज्य में एक युवक में कोरोना की पुष्टि हुई थी वह युवक दुबई से लौटा था. उत्तराखंड में अब कोरोना (Corona virus) से संक्रमित मरीजों की संख्या 7 पहुंच चुकी है हालांकि इनमें से दो स्‍वस्‍थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.

कोरोना (Corona virus) से संक्रमित मरीजों में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के 3 प्रशिक्षु आइएफएस, 1 अमेरिकी नागरिक और स्पेन से लौटे 1 युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी. वहीं, शनिवार को दुबई से लौटे एक युवक में कोरोना वायरस (Corona virus) पॉजिटिव पाया गया है.