बड़ी खबर : बीजेपी को एक और झटका,कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व विधायक को मिला टिकट, यहां से लड़ेंगे चुनाव

उत्तराखंड में 2022 विधानसभा चुनावों से पहले हुए टिकट वितरण ने सभी पार्टियों के चुनावी गणित को बिगाड़ने का काम किया है उत्तराखंड में कांग्रेस…

Big news: ED took big action

उत्तराखंड में 2022 विधानसभा चुनावों से पहले हुए टिकट वितरण ने सभी पार्टियों के चुनावी गणित को बिगाड़ने का काम किया है उत्तराखंड में कांग्रेस तथा बीजेपी दोनों ही पार्टियों में टिकट मिलने की आस लगाए बैठे नेताओं को टिकट न मिलने पर वे पार्टी छोड़ रहे हैं और दूसरी पार्टियों से टिकट पा रहे हैं ऐसा ही कुछ टिहरी में भी हुआ है।


आज बीजेपी के टिहरी से पूर्व विधायक धन सिंह नेगी को कांग्रेस के द्वारा टिहरी से चुनावी मैदान में उतारने का फैसला लिया गया है।

आपको बता दें कि टिहरी के भाजपा विधायक धन सिंह नेगी (Dhan Singh Naigi) को भाजपा द्वारा टिकट ना दिए जाने पर वह भाजपा से नाराज हो गए थे और इसी के चलते उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और कांग्रेस (CONGRESS) का दामन थाम लिया था। तो वही कांग्रेस (CONGRESS) ने उन्हें टिहरी से टिकट दे दिया।


आपको बता दें कि इस सीट से भारतीय जनता पार्टी से किशोर उपाध्याय धन सिंह नेगी के साथ चुनावी मैदान में होंगे। मुकाबला बेहद दिलचस्प होगा। यह तो 10 मार्च को आने वाले परिणाम ही बताएंगे की किसकी जीत होती है और किसकी हार होती है और इस दल बदल की राजनीति से किसको फायदा होता है।