लाखों की ठगी मामले में एक और गिरफ़्तारी,मुख्य आरोपी अभी भी फरार

पिथौरागढ़। फर्जी दस्तावेज बनवा कर लाखों की ठगी करने के मामले में थाना बेरीनाग पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पिछले साल…

Another arrest in the case of fraud of lakhs, the main accused is still absconding

पिथौरागढ़। फर्जी दस्तावेज बनवा कर लाखों की ठगी करने के मामले में थाना बेरीनाग पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।


पिछले साल 22 सितंबर को बेरीनाग निवासी भीम सिंह पुत्र गोपाल सिंह की शिकायत पर आरोपी मनीष पाठक पुत्र जयदत्त पाठक, निवासी ग्राम कराला, पोस्ट धरमघर थाना बेरीनाग के विरुद्ध 20 लाख रुपये की ठगी करने के सम्बन्ध में थाना बेरीनाग में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक बेरीनाग प्रभात कुमार कर रहे हैं।


जांच में प्रकाश में आये आरोपी नवीन चन्द्र पाठक पुत्र जय दत्त पाठक निवासी कराला महर, थाना थल पिथौरागढ़ को पिछले दिनों गिरफ्तार किया गया था। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी उमेश सिंह महरा उम्र 29 वर्ष पुत्र स्व हीरा सिंह महरा, निवासी ग्राम व पोस्ट चौकोड़ी, थाना बेरीनाग ने मुख्य आरोपी मनीष पाठक को फर्जी दस्तावेज बनवाने में सहयोग किया था। इस पर उमेश सिंह महरा को बुधवार को चौकोड़ी से गिरफ्तार कर लिया गया।


पुलिस के अनुसार मामले में नामजद मुख्य आरोपी मनीष पाठक अपनी गिरफ्तारी से बचने को लगातार फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने 15 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास लगातार जारी हैं।