फर्जी टीकाकरण मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली: 21 जून से देश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को तेज कर दिया है। अबतक देश में 34 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन…

नई दिल्ली: 21 जून से देश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को तेज कर दिया है। अबतक देश में 34 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगा दी गई है। देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में मामूली गिरावट देखने को मिले हैं। बीते 24 घंटे में 44111 नए मामले सामने आए। देश में अबतक 34.46 करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है, इतना ही नहीं बीते 24 घंटे में 43 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगी है।

कोलकाता पुलिस ने फर्जी टीकाकरण मामले में देबांजन देब के एक अन्य सहयोगी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।