किरकिरी होने के बाद उत्तराखण्ड के शिक्षा विभाग ने गलती को सही करते हुए कक्षा 6 से 11वीं तक की कक्षाओं की वार्षिक गृह परीक्षाओं का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया। अब यह परीक्षाएं 9 मार्च से शुरू होगी। पहले के कार्यक्रम में होली के दिन भी एक्जाम कराया जाना था।
प्रदेश के समस्त मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निदेशक की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि ” संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार ही परीक्षाएं सम्पन करवाने हेतु परीक्षा कार्यक्रम से आच्छादित समस्त शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाध्यापक / प्रधानाचार्यो को समयान्तर्गत निर्देश प्रदान करते हुए परीक्षायें सम्पन्न करवाना सुनिश्चित करें। परीक्षा कार्यक्रम में कक्षा 6 से कक्षा 8 तक की परीक्षाएं सम्मिलित हैं। अतः उक्तवत् संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जनपद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों को भी परीक्षा सम्पन करवाने हेतु समयान्तर्गत उपलब्ध कराया जाय।”
यहां देखें नई परीक्षा समय सारिणी-