सीमान्त इंजीनियरिंग कॉलेज पिथौरागढ का वार्षिकोत्सव समारोह सम्पन्न

पिथौरागढ़। नन्ही परी सीमान्त इंजीनियरिंग कॉलेज पिथौरागढ के त्रिदिवसीय वार्षिकोत्सव समारोह अभ्योदय 2024 का समापन हो गया है। बुधवार को तृतीय दिवस पर मुख्य अतिथि…

IMG 20240307 213405

पिथौरागढ़। नन्ही परी सीमान्त इंजीनियरिंग कॉलेज पिथौरागढ के त्रिदिवसीय वार्षिकोत्सव समारोह अभ्योदय 2024 का समापन हो गया है। बुधवार को तृतीय दिवस पर मुख्य अतिथि प्रो0 नरेन्द्र सिंह भंडारी पूर्व कुलपति, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय रहे। मुख्य अतिथि का स्वागत कैंपस निदेशक प्रो0 अजीत सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर एवं शाल उड़ाकर किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं रंगारंग प्रस्तुतियां किए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कार्यक्रम की सफलता पर सभी को शुभकामनाएं एवं बधाईयाँ प्रेषित की। वहीं तृतीय दिवस में आयोजित सोशियल हेकेथोन प्रतियोगिता में अनिकेत सिंह एंड टीम विजयी रहे। टेक्निकल प्रश्नोतरी में अनिवेश कुमार प्रथम, निशा थकुराठी द्वितीय रही। टेक्निकल पोस्टर प्रतियोगिता में सुमित प्रथम, द्वितीय स्थान जगदीश शाह रहे। स्लो साइकिलिंग रेस में निखिल गिल प्रथम, मनीष मपवाल द्वितीय रहे। वाटर राकेट में दीप आशीष परिहार प्रथम, आदित्या कुमार द्वितीय रहे। रन विथ फन में आयुष दुबरिया प्रथम, हर्षवर्धन द्वितीय रहे। रुबुक क्यूब में शुभम बिष्ट प्रथम, ऋतिक द्वितीय रहे।

समारोह के समापन पर कैंपस निदेशक प्रो0 अजीत सिंह ने मुख्य अतिथियों एवं विशिष्ट अतिथियों का आभार प्रकट किया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में कैंपस के सभी अध्यापकों एवं स्टाफ को धन्यवाद एवं बधाईयाँ प्रेषित की। इस दौरान कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट भी वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन प्रो०(डॉ०) ज्योति जोशी बिष्ट , प्रो०(डॉ०) भूपेंद्र भारती, प्रो० (डॉ.) सचिन गुप्ता, प्रो० (डॉ०) ललित कुमार, डॉ० पुनीत चन्द्र वर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान सभी छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।