विगत दिवस यानि शनिवार 26 मार्च को नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय में से एक बियरशिबा सीनियर सेंकेंडरी स्कूल अल्मोड़ा का वार्षिक परीक्षाफल घोषित कर दिया गया । इस मौके पर विद्यालय के मेधावी बच्चों को सम्मानित भी किया गया।
मेधावियों को सम्मानित करने के साथ ही विद्यालय प्रबंधन ने शिक्षण सत्र 2021-22 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के टापर्स को 11-11 हजार की नगद धनराशि भी प्रदान की। सम्मान समारोह में हर क्लास में प्रथम पांच स्थान पाने वाले बच्चों और उनके अभिभावको को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही अपनी कक्षा में पहले से ज्यादा सुधार दिखाने वाले पांच बच्चों को भी विद्यालय प्रबंधन ने सम्मानित किया।
विद्यालय प्रबंधन ने स्कूल में सबसे ज्यादा दिन उपस्थित रहे बच्चों, आलराउंड प्रदर्शन करने वाले बच्चों और सबसे ज्यादा अनुशासित रहने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया। साल भर खेल एवं अन्य प्रतियोगिताओं मे बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी उनके अभिभावकों के साथ इस मौके पर सम्मानित किया गया।
वार्षिक परीक्षाफल घोषित करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रधानाचार्या प्रीति पांडे ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए पूरे साल में सबसे महत्वपूर्ण होता है। कहा कि विद्यार्थी हमारे देश का भविष्य एवं राष्ट्र की एक अमूल्य धरोहर है और इनका उत्साहवर्धन करना अत्यंत आवश्यक है जिससे कि ये अगले सत्र भी शानदार प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित रह सके। कहा कि बियरशिवा स्कूल बच्चों को समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर पुरस्कृत करते ही रहता है,लेकिन किंतु आज वार्षिक परीक्षाफल समारोह की बात अलग ही है।
प्रधानाचार्या प्रीति पांडे ने अगले महीने से होटल शिखर माल रोड़ अल्मोड़ा में खुलने जा रही बियरशिबा की एक और ब्रांच बियरशिवा प्रीपेरेटरी स्कूल के बारे मे भी जानकारी दी।
इस मौके पर बियरशिबा गुप्स ऑफ इंस्टीट्यूशन की चेयरपर्सन श्रीमति निरूपमा भट्ट तलवाड़,प्रंबधक तिलक राज तलवाड़ ने भी सभी पुरस्कार विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की। विद्यालय की उप प्रधानाचार्या नीमा
थापा,कोर्डिनेटर कल्पना जोशी, प्रदीप जोशी, श्री देवेंद्र नगरकोटी, करिश्मा, अंजली,शिवानी, गिरीश उप्रेती सहित समस्त शिक्षक स्कूल के बच्चे और उनके अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका डॉ0 रितु ने किया।