धूम-धाम से मनाया गया सरस्वती शिशु मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा का वार्षिकोत्सव

सरस्वती शिशु मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा का वार्षिकोत्सव आज 5 मार्च को धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।स्कूल के नन्हें मुन्ने बच्चों ने इस मौके…

annual-day-of-saraswati-shishu-mandir-jeevandham-almora-celebrated-with-pomp

सरस्वती शिशु मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा का वार्षिकोत्सव आज 5 मार्च को धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।स्कूल के नन्हें मुन्ने बच्चों ने इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से लोगों का खूब मनोरंजन किया।


कार्यक्रम की शुरुआत वन्दना से की गई। इसके बाद कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अल्मोड़ा के एसएसपी देवेन्द्र पींचा,कार्यक्रम के अतिथि चन्द्र प्रकाश फुलोरिया,नगर पालिका के निर्वतमान अध्यक्ष प्रकाश जोशी, बालिका विद्या मंदिर की प्रधानाचार्या गोदावरी चतुर्वेदी,विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम जोशी ने संयुक्त रूप से माँ शारदा की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन करने के बाद पुष्पार्चन किया।


इस मौके पर स्कूल के नन्हे—मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। बच्चों ने घोष प्रदर्शन,कुमाऊंनी झोड़ा,डम्बल,अग्निचक्र,अंग्रेजी प्ले,हिन्दी नाटक,राजस्थानी गीत,कश्मीरी गीत,होली के कार्यक्रमों की प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

annual day of saraswati shishu mandir jeevandham almora celebrated with pomp


विद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम जोशी ने अतिथियों का परिचय कराने के साथ ही कार्यक्रम के अतिथि,विशिष्ट अतिथि,अध्यक्ष और पूर्व छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इससे
इस अवसर पर एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने कहा कि जिस तरह भवन की नींव मजबूत होनी चाहिए उसी तरह प्राइमरी शिक्षा की नींव भी मजबूत होनी चाहिए। कहा कि पढ़ाई के साथ खेल-कूद भी बहुत जरूरी है। उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की खूब सरहाना की।

प्रेम प्रकाश पाण्डे ने कहा स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क, निवास करता है,इसलिए योग करते रहने चाहिए। चन्द्रप्रकाश फुलोरिया जी ने कहा कि विद्या भारती के विद्यालय देश में ही नही विश्व में अपनी संस्कृति को बचाने का काम कर रहे हैं। ये विद्यालय भैया-बहिनों के सर्वांगीण विकास पर कार्य करते हैं। जिससे इनका शारीरिक,प्राणिक,मानसिक,बौद्विक और मानसिक विकास
होता है।इस मौके पर प्रधानाचार्य पूनम जोशी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी
का आभार जताया। छात्र आराध्य जोशी ने विद्यालय की आख्या पढ़ी जबकि कार्यक्रम का संचालन नैन्सी नयाल और लक्ष्मी बिष्ट ने किया।


इस मौके पर शेर सिंह बुढ़ाल,देवीदत्त जोशी,चन्द्रकला वर्मा,गिरीश पंत,मंगल बिष्ट,आनंद
सिंह सतवाल,जीवन मेर,दीप नर्मा,गोपाल सांगा,श्याम पाण्डे,नमन जोशी,विभू,दिनेश पिलख्वाल, भूपाल सिंह,प्रियंका सांगा,चंद्रकला जोशी,प्रीति बिष्ट,दिनेश भट्ट,अरविन्द जोशी,जीवन बिष्ट,नेपाल खड़ाई,ममता त्रिपाठी,दिव्या कनवाल,भुवन बजेठा,मीरा कांडपाल आदि मौजूद रहे।