shishu-mandir

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर आयोजित हुआ सरस्वती शिशु मंदिर नरसिंहबाडी अल्मोड़ा का वार्षिकोत्सव

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

अल्मोड़ा। सरस्वती शिशु मंदिर नरसिंहबाडी अल्मोड़ा का वार्षिकोत्सव आज बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन ग्राम प्रधान खगमराकोट और विद्याभारती संकुल प्रमुख भैरव सिंह कार्की द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।‌ कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जिनको सभी ने सराहा।

new-modern
gyan-vigyan
IMG 20200303 WA0011

उद्घाटन उद्बोधन करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन मोहन काण्डपाल ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं छात्रों का आभार व्यक्त किया। कहा कि सभी ने कार्यक्रम में आकर विद्यालय के शिशुओं एवं अध्यापकों का उत्साहवर्धन किया है। कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों और अभिभावकों द्वारा विद्या भारती से संबद्ध स्कूलों द्वारा दी जाने वाली आधुनिकता और संस्कारों को जोड़ने वाली शिक्षा व्यवस्था की सराहना की गई।

ssm

विद्यालय के वार्षिकोत्सव में विद्यालय प्रबंधक रंजीत भंडारी, अध्यक्ष बिसन सिंह बोरा, उपाध्यक्षा डॉ इंदुप्रभा जोशी, कोषाध्यक्ष अतुल शाह, रिटायर्ड प्रधानाचार्य कृपाल सिंह नयाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जिला प्रचारक रविंद्र, अध्यापक ज्योति त्रिवेदी, विजय गैरोला, दीपक, हेमा जोशी, हेमलता पंत, भावना बिष्ट, हरीश बिष्ट, हीरा लाल वर्मा, राजेंद्र प्रसाद, सुदर्शन बिष्ट सहित अनेक अभिभावक एवं सभी छात्र उपस्थित रहे।