दिव्यांग बच्चों के विशेष स्कूल मंगलदीप विद्या मन्दिर का 24 वाँ वार्षिकोत्सव आयोजित

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जनपद के एकमात्र मूकबधिर एंव दृष्टिबाधित बच्चों के शैक्षिक विकास के स्कूल मंगलदीप विधा मन्दिर, खत्याडी़ का 24 वाँ वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य…

IMG 20221225 WA0002

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जनपद के एकमात्र मूकबधिर एंव दृष्टिबाधित बच्चों के शैक्षिक विकास के स्कूल मंगलदीप विधा मन्दिर, खत्याडी़ का 24 वाँ वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके आरम्भ हुआ। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उपस्थित लोगों का मनमोह लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी ने मंगलदीप विधा मन्दिर के शिक्षक – शिक्षिकाओं ऒर कर्मचारियों के मूकबधिर एंव दृष्टिबाधित बच्चों के प्रति असाधारण सेवाभाव कार्य को देखते हुए अपनी ओर सम्मानित करते हुए उनके अभूतपूर्व सेवाभाव की प्रशंसा की।

उन्होंने अपने संबोधन में विधालय के नये भवन के लिए विधुतीकरण के लिए विधायक निधि से कार्य कराने की घोषणा की ओर साथ ही साथ विधालय को राजकीय वार्षिक अनुदान दिलाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री के समक्ष उचित बात रखने का आश्वासन दिया। उन्होंने विधालय की अध्यक्ष मनोरमा जोशी के दृष्टिबाधित एंव मूकबधिर बच्चों के कौशल विकास के लिए उठाये गये कदमों की प्रंशसा की। उन्होंने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने वाले बच्चों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विधालय की अध्यक्ष मनोरमा जोशी एंव संचालन डा. लीना चौहान ने किया। विधालय की प्रधानाचार्य भारती पाण्डेय ने मुख्य अतिथि एंव अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में विधालय के संस्थापक सदस्य एंव अल्मोड़ा इंटर कालेज के प्रबन्धक सुशील कुमार जोशी, पूर्व अध्यक्ष जगदीश चन्द्र जोशी, कांग्रेस कार्यकारी जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी, पूर्व पी सी सी सदस्य हर्ष कनवाल, न्याय पंचायत काँग्रेस अध्यक्ष कुन्दन सिंह नेगी, जिला कांग्रेस महामंत्री देव सिंह चौहान, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष हरीश कनवाल, बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव बी एस मनकोटी, पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर सी पन्त , डा. विधा कर्नाटक, कर्नल पाण्डेय सहित अभिवाहक एंव क्षेत्र की जनता मौजूद थी।