Almora:: Annual body meeting of Ujjwal Aajeevika Cooperative, announced net profit of 10 lakhs
अल्मोड़ा 24 सितम्बर, 2022 – उत्तराखण्ड ग्राम्य विकास समिति की ’’एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना’’ के तहत वर्ष 2015 में गठित सहकारिता ’उज्ज्वल स्वायत्त सहकारिता’ धामस-मटेला की वार्षिक आम सभा (Annual body meeting)का आयोजन ग्राम मटेला में एक में किया गया।
वार्षिक आम सभा में बतौर मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह मर्तोलिया उपस्थित रहे। सहकारिता की वार्षिक आम सभा के दौरान सहकारिता की सचिव नंदी भण्डारी द्वारा वार्षिक लेखा जोखा एवं गतिविधियों के विषय में समस्त सदस्यों/प्रतिभागियों को जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया वित्तीय वर्ष 2021-22 में सहकारिता द्वारा कुल 2 करोड़ रूपये से अधिक का व्यवसाय करते हुए कुल 10 लाख रुपये का लाभ अर्जित किया गया है।
उनके द्वारा यह भी बताया गया कि सहकारिता द्वारा वित्तीय वर्ष के दौरान स्थायी/अस्थायी कुल 30 रोजगार को भी सृजित करने का प्रयास किया।
सहकारिता की अध्यक्ष कमला लटवाल ने बताया कि सहकारिता द्वारा अपने प्रत्येक शेयर धारक को नियमानुसार सहकारिता के लाभांश का एक निश्चित हिस्सा दिया जाता है। उन्होंने बताया कि पूर्व वर्षों से वर्तमान तक कुल 14 लाख रुपये से अधिक की धनराशि बतौर लाभांश शेयर धारकों को वितरित की गयी है।
इस धनराशि को शेयर धारक के बैंक खाते में स्थानान्तरित किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष कुल 3.91 लाख रुपये की धनराशि बतौर लाभांश वितरित जा रही है। उन्होंने बताया कि लाभांश का वितरण समूहों द्वारा सहकारिता के साथ किये गये व्यवसाय का आंकलन कर प्रदान किया जाता है।
इस वर्ष सबसे ज्यादा लाभांश चांद उत्पादक समूह, मटेला के 11 सदस्यों को कुल 32458 रुपये प्रदान किया गया। इस समूह द्वारा इस वर्ष 5 लाख रूपये से अधिक का व्यवसाय किया गया।
वार्षिक आम सभा (Annual body meeting)के दौरान ग्रामीण उद्यम वेग वृद्वि परियोजना के सीनियर सलाहकार/टीम लीडर कैलाश चन्द्र भट्ट ने सहकारिता के कार्याें की प्रशंसा करते हुए कहा कि सहकारिता वास्तव में सहकारिता आन्दोलन में मजबूती प्रदान करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है, साथ ही सहकारिता में प्रत्येक सदस्य के हित एवं कल्याण को प्राथमिता दी जा रही है। सहकारिता द्वारा बेरोजगारी के इस दौर में लगभग 30 से 35 रोजगार का सृजन करना भी अपने में एक उपलब्धि है।
इस वार्षिक आम सभा(Annual body meeting) में विक्रम सिंह, संदीप सिंह, सहकारिता समन्वयक अर्जुन सिंह, आनन्द, आनन्दी भट्ट सहित कुल 219 शेयर धारक उपस्थित रहे।
https//विश्व फार्मासिस्ट दिवस (World Pharmacist Day)पर अल्मोड़ा में होंगे कई कार्यक्रम
see video here
https://studio.youtube.com/video/lb5EByVf5HY/edit
find us at