उत्तराखंड विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ का ऐलान, मांगों पर कार्रवाई न होने पर 20 दिसंबर को करेंगे कार्य बहिष्कार

देहरादून। उत्तराखंड विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ ने राजकीय विश्वविद्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों की लंबित मांगों का हल नहीं होने पर नाराजगी जताई है। महासंघ पदाधिकारियों की…

News

देहरादून। उत्तराखंड विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ ने राजकीय विश्वविद्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों की लंबित मांगों का हल नहीं होने पर नाराजगी जताई है। महासंघ पदाधिकारियों की सोमवार को हुई बैठक में तय किया गया कि विभिन्न विश्वविद्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों की मांगों को लेकर 20 दिसंबर को एक दिवसीय कार्य बहिष्कार किया जाएगा। महासंघ ने उत्तराखंड शासन के शिक्षा सचिव को प्रार्थना पत्र भेजकर मांगों के निस्तारण की मांग की है।

बताया गया कि उत्तराखंड के राजकीय विश्वविद्यालयों में स्थाई कर्मचारियों की लगातार कमी होती जा रही है तथा वर्तमान में लगभग 1500 से अधिक पद रिक्त हैं। राज्य में नई शिक्षा नीति भी लागू हो गई है जिससे विश्वविद्यालयों में कार्य व्यवस्था में नए परिवर्तन हो रहे हैं अतः स्थाई पदों पर अस्थाई कर्मचारियों के समायोजन/ अधिमान अंक दिए जाने पर जल्द कदम उठाना चाहिए। इसके साथ ही प्रोन्नति, कुलसचिव के पदों पर आरक्षण, समान राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम लागू करने आदि मांगों को उठाया गया है।