हवाई साबित हुई 31 जनवरी से पिथौरागढ़ में नियमित हवाई सेवा की घोषणा, यूकेडी ने हवाई पट्टी के बाहर उड़ाए कागज के जहाज

पिथौरागढ़। नैनी सैनी हवाई पट्टी से 31 जनवरी से नियमित हवाई सेवा शुरू करने की सरकार की घोषणा फिर एक बार हवाई साबित हुई। इसके…

Announcement of regular air service in Pithoragarh from January 31 proved false

पिथौरागढ़। नैनी सैनी हवाई पट्टी से 31 जनवरी से नियमित हवाई सेवा शुरू करने की सरकार की घोषणा फिर एक बार हवाई साबित हुई।

इसके विरोध में मंगलवार को उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने हवाई पट्टी के बाहर कागज के जहाज उड़ाए और सरकार पर क्षेत्र की जनता को बार-बार ठगने का आरोप लगाया।


यूकेडी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चंद्रशेखर कापड़ी, जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर पुनेड़ा और महामंत्री जगत मेहता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नैनी सैनी हवाई पट्टी के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा बार-बार नियमित उड़ान शुरू करने की हवाई घोषणाओं की आलोचना की। सरकार को आईना दिखाते हुए विरोध स्वरूप कागज के जहाज बनाकर उड़ाए गए। साथ ही उम्मीद जताई कि निकट भविष्य में सरकार अब सीमांत जनपद के लोगों को ठगने का काम नहीं करेगी।