बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में परिजनों ने सरकारी वकील को बदलने की मांग उठाई

देहरादून। उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। मामले पर अंकिता के परिजनों ने सरकार से सरकारी वकील…

News

देहरादून। उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। मामले पर अंकिता के परिजनों ने सरकार से सरकारी वकील को बदलने की मांग उठाई है। परिजनों के अनुसार वह एक माह से अंकिता केस से सरकारी वकील को हटाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक सरकारी वकील को हटाया नहीं गया है। उन्होंने सरकारी वकील पर अहम गवाहों को बोलने से रोकने का आरोप लगाया है।

आरोप लगाया कि सरकारी वकील गवाहों के बोलने से पहले ही स्वयं बयानों को बोल देते हैं, जिससे केस कमजोर पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार एसडीएम पौड़ी के नेतृत्व में टीम ने अंकिता के माता-पिता से मुलाकात की है और आश्वासन दिया है।