रानीखेत:: बोर्ड परीक्षा में अंजू, अंजली व सविता ने कराया अपनी मेधा का परिचय

Ranikhet: Anju, Anjali and Savita showed their talent in the board exam विवेकानंद विद्यालय की छात्रा अंजू ने 10वीं के नतीजों में प्रदेश मेरिट में…

IMG 20240430 WA0026

Ranikhet: Anju, Anjali and Savita showed their talent in the board exam

विवेकानंद विद्यालय की छात्रा अंजू ने 10वीं के नतीजों में प्रदेश मेरिट में पाया आठवां स्थान,राइका देवलीखेत की छात्रा अंजली व सविता ने पाया 14वां व 24 वां स्थान

रानीखेत,30 अप्रैल 2024- उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल परीक्षाफल में विवेकानंद विद्या मंदिर रानीखेत के छात्रा अंजू बिष्ट ने हाईस्कूल प्रदेश मेरिट में 98 प्रतिशत अंको के साथ आठवां स्थान प्राप्त कर विद्यालय सहित क्षेत्र का नाम नाम रोशन किया है।


उसकी इस उपलब्धि पर उसके परिजनो में खुशी का माहौल व्याप्त हैं। विद्यालय प्रधानाचार्य रमेश बिष्ट ने बताया कि अंजू ने हिंदी में 100, अंग्रेजी में 98,गणित में 96,साइंस में 98 एवं सोसियल साइंस में 98 अंको सहित कुल 490 अंक प्राप्त कियें। वही उसने संस्कृत में 96 अंक प्राप्त किये हैं तथा विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। 36 बच्चों ने परीक्षा दी जिसमें से 31 प्रथम व 5 द्वितीय श्रेणी में आए।

30 rkt 3

अंजू के के पिता भूपाल बिष्ट ने बताया कि वे ट्रांसपोर्टर्स का कार्य करते हैं तथा माता गृहणी है।
वहीं राइका देवलीखेत की छात्रा अंजली व सविता ने प्रदेश मेरिट में क्रमशः 96.8 तथा 94.8 प्रतिशत अंको के साथ 14वां व 24 वां स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।

30 rkt 2

प्रभारी प्रधानाचार्य रमेश चन्द्र भट्ट ने बताया कि छात्राओं की इस उपलब्धि पर स्कूल में खुशी का माहौल है। अंजली ने हिंदी में 99, अंग्रेजी में 93,गणित में 96,साइंस में 96 एवं सोसियल साइंस में 99 अंको सहित कुल 484 अंक प्राप्त कियें। वही उसने संस्कृत में 94 अंक तथा सविता ने हिंदी में 95, अंग्रेजी में 93, गणित में 89,साइंस में 100 एवं सोसियल साइंस में 97 अंको सहित कुल 474 अंक प्राप्त कियें।वही उसने संस्कृत में 94 अंक मिले हैं‌ उन्होंने बताया कि विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है। 44 बच्चों ने परीक्षा दी जिसमें से 28 प्रथम श्रेणी में आए।