अंजली हत्याकांड अपडेट — आरोपी ने खाया विषाक्त पदार्थ, हायर सेंटर ​रेफर

  सोमेश्वर। सोमेश्वर तहसील के चनौदा में युवती की हत्या के मामले में आारोपी युवक ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश की। युवक को…

8ddb7db4fe59af111ff56e1bec4225f8
 

सोमेश्वर। सोमेश्वर तहसील के चनौदा में युवती की हत्या के मामले में आारोपी युवक ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश की। युवक को प्रा​थमिक उपचार के बाद इलाज के लिये हायर सेंटर ​रेफर ​किया गया है। 

जानकारी के अनुसार युवती की हत्या के मामले मे उसके भाई ने दीपक सिंह भंडारी के नाम की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी और पुलिस उसकी तलाश में थी। शाम को कौसानी के जंगल में दीपक ने विशाख्त पदार्थ का सेवन कर जान देने का प्रयास किया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उसे कौसानी अस्पताल भर्ती करवाया और इसके बाद प्राथमिक उपचार दिये जाने के बाद उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया।  

बताते चले कि गुरुवार को एक दुस्साहसिक घटना में 20 वर्षीय अंजलि की हत्या कर दी गई थी। शाम को 3 बजे के आसपास उसका रक्तरंजित शव बरामद हुआ था। इसके बाद से पुलिस हत्यारे की तलाश में थी।  

मृतका के भाई मोहित सिंह ने दीपक सिंह भंडारी के नाम नामजद तहरीर सौंपी थी। आईपीसी 302 के तहत मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस दीपक की तलाश मे थी। ग्रामीणों से सूचना मिली कि पच्चीसी के जंगल में बेहोशी में हालत में मिलने की सूचना दी और ग्रामीणों ने उसे कौसानी अस्पताल पहुंचाया और साथ ही पुलिस को सूचना दी। 

 युवती की हत्या में आरोपी की पहचान दीपक सिंह भंडारी पुत्र मोहन सिंह भंडारी निवासी ग्राम बले, पोस्ट ढोनीगाड़, तहसील व थाना सोमेश्वर के रूप में हुई थी। इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में थी और अचानक कौसानी के जंगल में उसने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। आरोपी को कौसानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद हायर सेंटर बागेश्वर जिला अस्पताल के लिये ​रेफर कर दिया गया है।