सरस्वती शिशु विद्या मंदिर शिवाजी नगर अल्मोड़ा का वार्षिक परीक्षाफल कल घोषित हो गया।वार्षिक परीक्षाफल में अंजलि,गीतांजलि हर्षित,मयांशी,ध्रुव,जानकी और आदित्य अपने वर्ग में अव्वल रहे। कार्यक्रम का आगाज सरस्वती वंदना से किया गया।
विद्यालय के प्राइमरी वर्ग में मयांशी गुरुरानी, ध्रुव कुमार ,जानवी लटवाल और आदित्य लटवाल ने टाॅप किया। जूनियर वर्ग में अंजलि बिष्ट,गीतांजलि नयाल क्लास और हर्षित कुमार अव्वल रहे। ग्रहिता जोशी, विहान बिष्ट, दीपांशु अधिकारी ,नमन भट्ट ने भी अपनी अपनी कक्षाओ में पहला स्थान पाया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान गिरिजा किशोर पाठक जी ने सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रतन सिंह बंगारी, अतिथि और विद्यालय के व्यवस्थापक जगदीश नेगी,अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र पाठक,पान सिंह किरमोलिया,विद्यालय के आचार्य आशुतोष पाठक, मोहन सिंह नेगी,ममता बिष्ट, विनीता पांडे,सुमन कांडपाल,शोभा पांडे,आशा आर्या,विमला बोरा,संगीता लटवाल,रमेश चंद्र गुरुरानी,संजय पेटशाली,निर्मला अधिकारी,प्रेम राम,अनीता भट्ट,चंद्रिका अल्मिया तुलसी देवी,लीला नेगी, मंजू पटवाल,सीमा अल्मिया सहित अभिभावक और बच्चें मौजूद रहे।