युवाओं की टीम के साथ अनीता प्रथोली का चुनाव प्रचार जोरों पर

लोहाघाट। पंचायत चुनाव नजदीक आते ही गुमदेश क्षेत्र में भी चुनावी माहौल बन रहा है। अब प्रत्याशियों के सपोर्टर, नाते-रिश्तेदार भी प्रचार करने मैदान में…

anita pratholi


लोहाघाट। पंचायत चुनाव नजदीक आते ही गुमदेश क्षेत्र में भी चुनावी माहौल बन रहा है। अब प्रत्याशियों के सपोर्टर, नाते-रिश्तेदार भी प्रचार करने मैदान में कूद पड़े हैं । जिला पंचायत राइकोट कुंवर सीट से जिला पंचायत सदस्य पद की उम्मीदवार अनीता प्रथोली के चुनाव प्रचार में उनके पति डूंगर प्रथोली तथा युवाओं की टीम जुटी हुई है। विगत दिवस उनके समर्थकों नें सुनकुरी, जमरसों, खिड़ी, कोटला गांव में पहुंच ग्रामीणों के साथ बैठक की और विभिन्न गांवों में प्रचार कर अपने पक्ष में वोट करने की अपील की।


अनीता प्रथोली ने लोगों के साथ संपर्क कर समस्याओं के लिये संघर्ष करने की बात कही। संपर्क अभियान के दौरान उन्होने ग्रामीणो को क्षेत्र में बड़ी कार्य योजनाओं,शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाये उपलब्ध कराने को अपनी प्राथमिकता बताया।

jan sampark karti anita pratholi