वीपीडीओ, सचिवालय रक्षक और वन दरोगा परीक्षा निरस्त होने से नाराज युवा आज करेंगे मुख्यमंत्री आवास कूच

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पूर्व में आयोजित वीपीडीओ, सचिवालय रक्षक और वन दरोगा परीक्षा निरस्त होने से भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों…

Almora- Teacher angry for ignoring demands

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पूर्व में आयोजित वीपीडीओ, सचिवालय रक्षक और वन दरोगा परीक्षा निरस्त होने से भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों में रोश है। अभ्यर्थियों ने विरोध दर्ज कराने के लिए आज सोमवार को मुख्यमंत्री आवास कूच का ऐलान किया है। इधर, रविवार को युवाओं ने विभिन्न नेताओं से मिलकर उनका चयन बरकरार रखने की मांग की है।

युवाओं का कहना है कि संदिग्ध युवाओं को आयोग परीक्षा परिणाम जारी करने से पहले ही प्रतिबंधित कर चुका है। इस कारण अब संदेह के आधार पर पूरी परीक्षा रद न की जाए। वहीं युवाओं ने रविवार को पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, चकराता विधायक प्रीतम सिंह और डोईवाला विधायक बृजमोहन गैरोला से मुलाकात कर आयोग का फैसला बदलने की अपील की। साथ ही परेड ग्राउंड पर जमा होकर आयोग के खिलाफ नारेबाजी की।