बाजार में उत्तराखंडी पान मसाला आने से यूकेडी हुई लाल : राज्य को बदनाम करने का लगाया आरोप

हल्द्वानी। उत्तराखंड क्रांति दल कार्यकर्ताओं ने ‘उत्तराखंडी पान मसाला’ के नाम से बाजार मे बेचे जा रहे पान मशाले की बिक्री को प्रदेश के लोगों…

IMG 20190608 WA0089
IMG 20190608 WA0089

हल्द्वानी। उत्तराखंड क्रांति दल कार्यकर्ताओं ने ‘उत्तराखंडी पान मसाला’ के नाम से बाजार मे बेचे जा रहे पान मशाले की बिक्री को प्रदेश के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है| कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी कार्यालय से कोतवाली तक जुलूस निकाला। जूलूस के बाद ज्ञापन सौपते हुए मांग की गई है कि इस पर तत्काल रोक लगाकर इसके स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाये। उक्रांद की युवा इकाई के केन्द्रीय अध्यक्ष सुशील उनियाल के नेतृत्व में कोतवाली पहुंचे कार्यकर्ताओं का कहना था कि आजकल ‘उत्तराखंडी पान मसाला’ के नाम से पान मशाला बेचा जा रहा है। इसे लेकर जनता में सोशल मीडिया में घोर आक्रोश है। यह उत्तराखंड राज्य के शहीदों, जनता व राज्य का अपमान हैं। इस पान मसाले से जनता की भावनायें आहत हो रही हैं। सभी उत्तराखंडी इससे अपमानित महसूस कर रहे है। ज्ञापन में मांग की गई कि इस पान मसाले पर तत्काल रोक लगाकर कंपनी के मालिक के खिलाफ जन भावनायें भड़काने व राज्य का अपमान करने पर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाये। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला संयोजक दिनेश भट्ट, जिला प्रवक्ता कार्तिक उपाध्याय, पार्षद रवि बाल्मिकी, प्रताप सिंह चौहान, भुवन जोशी, उत्तम बिष्ट, दिवान सिंह खनी, मातवर सिंह रावत, रमेश पंत, सुरेश जोशी, नवीन जोशी, उस्मान सैफी, मो.इमरान, मो.फुरकान, मनोज नेगी, दीपक मेलकानी, प्रकाश पाण्डे, कंचन जोशी, भावना मेहरा, सिराज अहमद, चंदन जोशी, नईम अहमद, अजय, सुभाष रावत, सुलेमान, किशोर रावत, नरेन्द्र कुमार पाण्डे आदि शामिल थे।