मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के बलदेवगढ़ कस्बे में शनिवार तड़के एक सनसनीखेज घटना ने इलाके को हिला दिया। यहां एक युवक ने अपनी महिला मित्र से रिश्ता टूटने की खीझ में उसके घर में आग लगा दी। इस आगजनी में महिला समेत उसका 14 वर्षीय बेटा और एक रिश्तेदार झुलस गए। तीनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात का जायजा लिया और मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, 36 वर्षीय महिला हाल ही में बलदेवगढ़ के एक किराए के मकान में रहने आई थी। उसका पूर्व में राजेंद्र रैकवार नामक युवक से संबंध था, लेकिन कुछ समय पहले महिला ने उससे दूरी बना ली थी। इसी बात से नाराज़ होकर आरोपी ने यह खौफनाक कदम उठाया।
पुलिस अधिकारी राहुल कटारे के अनुसार, 35 वर्षीय आरोपी राजेंद्र रैकवार ने पहले महिला के घर में जबरन घुसने की कोशिश की, लेकिन असफल रहने पर उसने खिड़की से पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग लगते ही घर में अफरा-तफरी मच गई और महिला आग की चपेट में आ गई। उसके चेहरे और दोनों हाथों पर गंभीर चोटें आई हैं, जबकि उसका बेटा और एक अन्य रिश्तेदार भी झुलस गया है।
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने एक सप्ताह पहले भी आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन तब उसने यह स्पष्ट नहीं किया था कि आरोपी उसे परेशान कर रहा है या उसका पीछा कर रहा है। अब पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी पर सख्त धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वारदात के बाद से आरोपी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। इलाके में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है।