Almora: जंगली जानवर का शिकार बनी घास काटने गई महिला, नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम

अल्मोड़ा, 02 मार्च 2022— अल्मोड़ा रामनगर सीमावर्ती जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सीमा से सटे अल्मोड़ा जनपद के कुंपी गांव मरचूला में घास काटने गयीं…

Angry villagers jammed after woman's death in wild animal attack

अल्मोड़ा, 02 मार्च 2022—

अल्मोड़ा रामनगर सीमावर्ती जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सीमा से सटे अल्मोड़ा जनपद के कुंपी गांव मरचूला में घास काटने गयीं एक महिला पर बीते दिवस यानि मंगलवार को जंगली जानवर ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने नाराजगी जताते हुए सड़क पर जाम लगा दिया है।


हमलावर जंगली जानवर गुलदार या बाघ है इसकी पुष्टि नहीं हुई है।मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को
गुड्डी देवी पत्नी महेश सिंह उम्र 59 वर्ष जंगल मे घास काटने गयी थी।वहाँ पहले से मौजूद घात लगाए बैठे जंगली जानवर ने महिला पर पीछे से हमला कर दिया।


हमले में महिला की मौत हो गई। मौके पर पहुंची वन विभाग व पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में ले लिया।


एसआई बिशन लाल ने बताया कि गुड्डी देवी नाम की एक महिला घर के मवेशियों के लिए जंगल से घास काटने के लिए गयी थी। महिला पर बाघ या गुलदार ने हमला कर उसको मौत के घाट उतार दिया। पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


इधर घटना के बाद लोगों में गहरी नाराजगी है उन्होंने नेशनल हाईवे में जाम लगा दिया है।
बुधवार को ग्रामीणों ने मरचूला में नेशनल हाईवे 309 में जाम लगा दिया और प्रभावित परिवार को तत्काल मुआवजा देते हुए हमलावर बाघ या गुलदार को आदमखोर घोषित कर मार गिराने की मांग की है।